नवम्बर 2020 मे की थी एडवोकेट पत्नी और उसके सीनियर की हत्या
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। 22 नवम्बर 2020 में पंजाब प्रांत के होशियारपुर में अपनी पत्नी और उसके सीनियर अधिवक्ता की हत्या फिल्मी स्टाइल में करने के बाद आरोपी आशीष कुशवाहा पंजाब से फरार हो गया और तब से लेकर अब तक पंजाब पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी, मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच करती हुई, पंजाब पुलिस सोमवार को शहडोल पहुंची और कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पटेल नगर में किराये का मकान लेकर रह रहे आशीष को गिरफ्तार किया, पंजाब पुलिस उसे अपने साथ लेकर देर रात ही होशियारपुर के लिए रवाना हो गई। इस संदर्भ में पंजाब के होशियारपुर से आई टीम की अगुवाई कर रहे करनेल ङ्क्षसह ने पूरे मामले के संदर्भ में जानकारी प्रेस को दी।
दीपावली की रात दोनो को दिया था जहर
पंजाब के होशियारपुर में पहली पत्नी से अलग होने के बाद आरोपी आशीष ने पत्नी से झगड़े के बाद एडवोकेट सिया खुल्लर की हत्या करने के इरादे से पुलिस पहले होशियारपुर से बाहर चला गया और फिर पूरी योजना बनाकर वह होशियारपुर लौटा, पुलिस के अनुसार उसने अपनी पत्नी सिया खुल्लर के सीनियर अधिवक्ता भगवंत किशोर गुप्ता को वर्ष 2020 के नवम्बर को पड़ने वाली दीवाली की रात डिनर पर घर बुलाया। उसके पीछे-पीछे नौकर और उसका दोस्त सुनील भी होशियारपुर आ गए। दीपावली की रात आशीष ने प्लान के मुताबिक एडवोकेट भगवंत किशोर गुप्ता को भी विक्रम एन्क्लेव स्थित घर पर बुला लिया था। खाने में हंसी मजाक करते हुए दोनों को जहर दे दिया। दो साथियों के साथ मिलकर पत्नी की लाश डिग्गी व हमदर्द की लाश को सीट बेल्ट लगा कंडक्टर सीट पर बैठाया और सुनसान सडक़ पर ले गया। वहां पत्नी को ड्राइवर सीट पर बिठा कार की पेड़ से टक्कर करवाई और आग लगा दी।
घर खरीदने को लेकर होता था विवाद
पंजाब पुलिस ने इस मामले में सोमवार को हुई गिरफ्तारी से पहले एक अन्य आरोपित कपिल कुमार निवासी बुलंदशहर को गिरफ्तार कर लिया था। उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और इस साजिश से पर्दा उठाया। कपिल सिया के पति आशीष का नौकर है। आशीष को रोज-रोज परेशान रहते व दोस्ती के कारण वह भी इस साजिश में शामिल हुआ। पुलिस पड़ताल में यह बात भी सामने आई कि सिया का पहले पति से तलाक हो चुका था। दो साल पहले ही उसकी फेसबुक पर नोएडा के रहने वाली आशीष कुशवाहा से दोस्ती हुई थी। चौङ्क्षटग करते-करते फेसबुक की दोस्ती प्रेम कहानी में बदल गई। इसके बाद साथ जीने-मरने का वादा करते हुए दोनों ने शादी कर ली थी। सिया खुल्लर किराए के मकान में होशियारपुर में ही रहती थी जबकि पति आशीष कभी-कभार आता था। चूंकि सिया किराए पर रहती थी इसलिए वह चाहती थी कि उसका अपना भी घर हो। जब भी वह पति कुशवाहा से घर खरीदने की बात करती तो वह टालमटोल कर जाता था। अपना घर खरीदने की डिमांड से दोनों के रिश्तों में दरार आने लगी। वैसे तो इनके बीच और भी मतभेद रहने लगे, लेकिन झगड़े का मुख्य कारण घर खरीदने का ही था। जब भी कोई झगड़ा होता तो सिया के सीनियर एडवोकेट भगवंत किशोर गुप्ता उसमें हस्तक्षेप कर देते थे। यह कुशवाहा को पसंद नहीं था। इससे सिया का पति कुशवाहा परेशान रहने लगा। सिया से छुटकारा पाने के लिए कुशवाहा ने सिया व भगवंत किशोर गुप्ता को भी मारने की योजना बनाई।
साहब! मैंने कर दी है पति की हत्या
तीन दिन बाद पत्नी ने थाने आकर कबूल किया जुर्म
बांधवभूमि शहडोल।
शराबी पति के नशे की लत से पत्नी इस कदर परेशान हुई कि उसने खुद पति के सिर मे पत्थर से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह घर के अंदर पति की लाश को छोड़ बाहर ताला लगाकर रिस्तेदार के यहाँ चली गयी। फिर तीन दिन बाद थाना आकर सारा घटना क्रम पुलिस को बताते हुए अपना जुर्म कबूल कर लिया। यह घटना जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत सैटिन टोला मे घटित हुई।
इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ार थाना क्षेत्र के सैटीन टोला निवासी यशोदा बैगा पति जगदीश बैगा ३५ वर्ष का पति शराब के नशे मे आए दिन उससे विवाद कर मारपीट किया करता था। आए दिन शराब के लिए पैसो की मांग किया करता था। बीते ७ जुलाई को भी मृतक जगदीश शराब पीकर नशे मे रात्रि लगभग ९ बजे घर आया। और फिर पत्नी से पैसे की मांग कर उससे विवाद करने लगा। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी से घर मे माशाला पीसने के लिए रखें सिल के बट्टे से पति के सिर पर कई बार वार किया। जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद आरोपी पत्नी सोहगपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पोंगरी अपने किसी रिश्तेदार के यहां चली गयी। लेकिन अंदर ही अंदर उसे पति कि घर मे पड़ी लाश का भी ख्याल आता रहा। जिसके बाद वह कल ९ जुलाई को ग्राम पोंगरी से सीधे बुढ़ार थाना पहुंची। जहां उसने सारा घटना क्रम बताते हुए पति की ह्त्या करने का जुर्म कबूल किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार करते हुए उसके घर से पति के शव को बरामद कर लिया।
शिवम होटल मे अर्धनग्न अवस्था मे मिली युवक की लाश
बांधवभूमि, शहडोल।
जिले कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवम होटल में ३१ वर्षीय युवक ने खुदकुशी कर ली, खबर है कि अंशुल शुक्ला निवासी बैकुंठपुर ५ जुलाई से शिवम होटल में रूका हुआ था, १० जुलाई को अंशुल अपने घर जाने वाला था, सुबह ११ बजे के आस-पास शहडोल में रह रहे रिश्तेदार उसके लिए खाना लेकर आये तो, वह होटल के १०४ नंबर कमरे में रूका हुआ था, दरवाजा अंदर से बंद था, खट-खटाने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो, खिडक़ी से झांक कर देखा, तो अंशुल औंधे मुंह अर्धनग्न अवस्था में बिस्तर पर पड़ा था, जिसके बाद रिश्तेदारों ने होटल स्टाफ को सूचना दी, जिसके बाद होटल स्टॉफ द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने पहुंचने के बाद दरवाजे को खुलाया, घटना के संबंध में बताया गया कि ९ जुलाई का उसने अपने परिवार पर किसी से फोन पर बात की थी और सुसाइड करने की बातें कहीं थी, हालाकि मामले का अभी पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया, पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है, दूसरी तरफ मृतक युवक के परिजन शहडोल आ रहे है।