पिस्टल, कट्टा और कारतूस भी बरामद
शहडोल/सोनू खान । पुलिस ने डकैती की योजना बनाते 5 लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास से भारी मात्रा में असलहा भी बरामद किया है । पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने बताया कि थाना धनपुरी क्षेत्रान्तर्गत पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण कार्यवाही करते हुए डकैती की योजना बनाते हुए 5 बदमाशों कोहिरासत में लेकर 1 पिस्टल, 315 बोर कटटा मय कारतूस, 1 तलवार, 1 बका, 1 लौहे रॉड सहित
मोबाईल फोन एवं अन्य सामग्री जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि विशेष टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना धनपुरी क्षेत्रान्तर्गत पुराने बदमाश एकत्र होकर ओ.सी.एम. स्टोर में डकैती की योजना को अंजाम देने वाले जिनके पास पिस्टल कटटा तलवार और अन्य सामग्री हो सकती थी। विशेष टीम और थाना धनपुरी पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर घेराबन्दी
करते 5 संदिग्ध लोगो को हथियार सहित हिरासत में लिया गया। घटना स्थल से आरोपियों मोहम्मद मोईन उर्फ मिन्टें उम्र 25 साल निवासी बिलियंस न. 1 धनपुरी, मोहम्मद शफीक उम्र 48 साल निवासी बसंतपुर दफाई, मोहम्मद सलमान उम्र 24 साल निवासी नवीन नगर अमलाई थाना चचाई जिला अनूपपुर, सहवान खॉन उम्र 17 साल निवासी बंसतपुर दफाई थाना चचई जिला अनूपपुर, सतेन्द्र तिवारी उम्र 31साल निवासी धनपुरी को हथियारों एवं मय मोबाईल हिरासत में लिया गया। गिरफतार किये गये आरोपी मिन्टू उर्फ मोईन खॉन का पूर्व अपराधिक इतिहास रहा है। जिसको माह दिसम्बर 2020 में थाना बुढ़ार के प्रकरण में एक पिस्टल और दो कारतूस के साथ गिरफतार किया गया था। जो वर्तमान में जमानत पर रिहा होकर अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा
है। आरोपी सलमान खॉन हथियारों को सुधारने का काम करता है जो अपनी इस महारत से क्षेत्र के अपराधिक पृवृति के बदमाशों के साथ संगनमत रहता है। गिरफतार किये गये आरोपियों के विरुद्ध थाना धनपुरी में डकैती की योजना का प्रकरण तैयार किया गया है। आरोपियों को हिरासत में लिया गया है जिनसे विवेचना के दौरान अवैध हथियारों के प्राप्त होने एवं अन्य बिन्दुओं पर पतारसी की जावेगी।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
थाना धनपुरी की इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में विशेष टीम के निरीक्षक लवकेश उपाध्याय, निरीक्षक थाना प्रभारी धनपुरी रत्नाम्बर शुक्ल, सउनि(अ) अमित दीक्षित, सउनि रजनीश तिवारी, सउनि राकेश पाण्डे, राजा भैया बागरी, अभिषेक दीक्षित, अजीत सिंह, आकाश सिंह, हीरासिंह, प्र.आर. अशोक सिंह, जाहिद खॉन, संदीप सिंह एवं अजय बॉयम की उल्लेखनीय भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements