वर्धमान।पश्चिम बंगाल के पूर्व वर्धमान जिले में गिट्टी से भरे एक डंपर के एक ई-रिक्शे से टकरा जाने के कारण चार महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना वर्धमान-सूरी मार्ग पर झिंगुटी में उस समय हुई जब चार महिलाएं मछली पकड़ने जा रही थीं।ये चारों माहिलाएं एक ही परिवार से थीं।
अधिकारी ने बताया कि डंपर ने ई-रिक्शे को पीछे से टक्कर मारी, जिससे ई रिक्शे के चालक सहित सभी पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त गंगा संत्रा(65),सरस्वती संत्रा (59),सीमा संत्रा (40) और चिंता संत्रा (32) के रूप में की गयी है, सभी महिलाएं पालितपुर गांव की थीं जबकि चालक सिजेपारा का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि डंपर के चालक और सह चालक मौके से फरार हो गए, जबकि वाहन को जब्त कर लिया गया है।

