ठेकेदार के साथ मारपीट पर मामला दर्ज
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंगेरा मे निर्माण कार्य कर रही कम्पनी के कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट का मामला सामने आया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार विगत दिवस मनोज सिंह मरावी पिता शंभू सिंह, राजू सिंह, सालिकराम एवं नागेंद्र पाल सभी निवासी चंगेरा द्वारा संजय शर्मा पिता दाऊ शरण शर्मा 42 निवासी ग्वालियर एवं सोनू तोमर के साथ गाली गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने चारो आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
सर्पदंश से महिला की मौत
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम कल्दा मे सर्पदंश से महिला की मौत हो गई। जानकारी के मताबिक गत रात्रि 9 बजे श्रीमती बिन्दुवती पति श्यामलाल सिंह 42 साल निवासी कल्दा को घर के समीप ही सर्प ने उसे डस लिया। परिजनों द्वारा अचेत अवस्था में रीजनल अस्पताल नौरोजाबाद ले जाया गया लेकिन शरीर मे जहर फैलने से उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही के बाद मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना अंतर्गत दुलहरा मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस गीता बाई पति भगवानदीन पटेल 45 वर्ष निवासी दुलहरा के सांथ घनश्याम दास पिता भमना पटेल निवासी ग्राम कछौहा द्वारा मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, का अपराध पंजीबद्व किया है।