ठेकेदार की धांधली पर मौन नगर परिषद के अधिकारी
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठीन
मध्यप्रदेश, उमरिया
मानपुर। शासन द्वारा नवगठित नगर परिषद के विकास हेतु लाखों रूपये की राशि जारी की जा रही है। इसका मकसद नागरिकों को मूलभूत सुविधायें मुहैया कराना है, परंतु यह पैसा विकास की बजाय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। हाल ही मे नगर परिषद मानपुर के वार्ड क्रमांक 3 सिगुड़ी मे लाखों रुपए से बनवाई जा रही सडक़ इसका जीता-जागता उदाहरण है। आरोप है कि निर्माणाधीन सीसी सडक़ मे व्यापक गड़बडिय़ां की जा रही हैं। इतना ही नहीं सडक़ की चौड़ाई एवं ऊंचाई तक निर्धारित मापदंडों के अनुसार नहीं है। ठेकदार द्वारा बेस से लेकर ऊपर तक घटिया क्वालिटी की गिट्टी, सीमेंट तथा अन्य सामग्री उपयोग कर निकाय को लंबा चूना लगाया जा रहा है। इसकी पोल अधिकारियों द्वारा कार्य के मेजरमेंट के दौरान भी खुली। हलांकि दिखावे के लिये आनन-फानन मे काम बंद करा दिया गया, परंतु कार्यवाही वहीं पर थम कर रह गई।
थोड़ी-बहुत तो चलता है
बताया गया है कि स्टीमेट के अनुसार 4 इंच का बेस तथा 6 इंच की गिट्टी सहित कुल 10 इंच मोटी सडक़ बनाई जानी है। वहीं ठेकेदार मनमाने तौर पर 6 इंच का बेस बना कर 4 इंच गिट्टी की ढलाई करा रहे हैं। यह पूरा फर्जीवाड़ा दिन-दहाड़े लोगों के सामने हो रहा है, परंतु नगर परिषद के अधिकार मौन हैं। आरोप है कि सीसी सडक़ मे ठेकेदार सबसे सस्ती सीमेंट का उपयोग कर रहे हैं। इस संबंध मे जब नगर परिषद के इंजीनियर प्रभुनाथ पटेल से जानकारी ली गई तो उन्होने भी ठेकेदार का पक्ष लेते हुए बताया कि स्टीमेट मे सीमेंट के नाम और कंपनी का उल्लेख नहीं है। स्टीमेट के उलट काम कराये जाने की बात पर उन्होने कहा कि थोड़ी बहुत तो चलता है।