बांधवभूमि, उमरिया
जिले के नौरोजाबाद थानांतर्गत नगर के 5 नंबर कालोनी मे महिला के सांथ करीब 50 लाख रूपये की ठगी मामले मे पुलिस ने शमशाद, जुबेदा और इसहाक नामक लोगों पर 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित कर दिया है। इस संबंध मे पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि रेवती तिवारी निवासी 5 नंबर कालोनी नौरोजाबाद ने सूचना दर्ज कराई थी कि शमशाद खान पिता खुदाबक्श नियाजी, जुबेदा बेगम पति शमशाद नियाजी दोनो निवासी 5 नंबर नौरोजाबाद एवं रज्जाक खान पिता इसहाक खान निवासी ग्राम बडवारा जिला कटनी द्वारा झाड़ फूंक के नाम पर उससे 48 लाख 50 हजार रुपये ठग लिये गये हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 420, 120 एवं 34 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। कायमी के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। काफी प्रयास के बावजूद तीनो का कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस के मुताबिक आरोपी शमशाद खान नियाजी, जुबेदा बेगम तथा रज्जाक खान की सूचना देने व गिरफ्तार कराने वाले व्यक्ति को दस हजार रुपये का नगद ईनाम दिया जायेगा।
ठगी मामले मे शमसाद, जुबेदा और इसहाक पर 10 हजार का ईनाम
Advertisements
Advertisements