शहडोल । कृषि कानून के खिलाफ संघर्ष कर रहे किसानों के समर्थन में कांग्रेस नेताओं ने आज संघर्ष यात्रा निकाली। यह संघर्ष यात्रा कांग्रेस भवन से प्रारंभ हुई और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुई। कलेक्टर कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी कांग्रेस नेताओं ने सौंपा। इस संघर्ष यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता ट्रैक्टर में सवार होकर नारेबाजी कर रहे थे और ट्रैक्टर में सवार होकर ही वह कलेक्टर कार्यालय तक भी पहुंचे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से कलेक्ट्रेट तक किसानों के समर्थन में यह विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे। रैली मैं जिला कांग्रेस के समस्त ब्लॉक काँग्रेश अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस , सेवा दल,किसान कांग्रेस,आई टी, शिक्षा प्रकोष्ठ , समाज कल्याण प्रकोष्ठ, फ़िसर मेन काग्रेश, सहितबड़ी सख्या में काग्रेश जन,प्रदेश पदाधिकारी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिनके द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए किसान विरोधी बिल वापस लेने की मांग की गई।इस दौरान विशाल रैली काग्रेश जनों ने किसानों के सर्मथन में निकाल कर किसान विरोधी बिल वापस लिये जाने की मांग केंद्र की मोदी सरकार से की गई।
Advertisements
Advertisements