ट्रेलर से टकराई बाईक, युवक की मौत
उमरिया। जिला मुख्यालय के समीप चंदिया रोड पर हुए सड़क हादसे मे एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम मनोज पिता रामचरण साहू 33, निवासी ग्राम बेलमना बताया गया है। जो कि सुबह अपने गांव से उमरिया आ रहा था। बताया गया है कि इसी दौरान हाईवे पर ग्राम लोढ़ा के पास मनोज की बाईक अनियंत्रित हो कर सड़क पर बेतरतीब खड़े ट्रेलर से जा टकराई। इस दुर्घटना मे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर जा कर शव को पीएम हेतु अस्पताल भेजने की कार्यवाही की। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।
ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत पठारी रेल्वे फाटक के पास कल तेज गति से लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए दुर्घटना गठित करने वाले चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया है कि रूपेन्द्र पिता इन्द्रदेव 33 निवासी पाली प्रोजेक्ट अपनी मोटर साईकिल से पाली की ओर जा रहा था। जैसे ही वह एनएच 43 रोड़ पठारी रेल्वे के पास पहुंचा ही था कि पीछे से लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुये ठोकर मार दी। इस हादसे मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने ट्रक क्रमांक एमपी 21 एच 4255 के चालक के खिलाफ धारा 279, 337 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
घर मे घुस कर युवक को पीटा
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंर्तगत ग्राम मझोखर मे घर मे घुस कर एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यादराम पिता बाल्मीक पटेल 30 निवासी मझोखरअपने घर मे था इसी दौरान प्रदीप द्विवेदी, कृपाशंकर द्विवेदी, चंद्रभान द्विवेदी एवं रजनीश द्विवेदी वहां आ गये और यादराम के सांथ गाली-गलौज व मारपीट की है। इस घटना मे यादराम गंभीर रूप से घायल हो गया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 452, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।