नौरोजाबाद/अनिल शर्मा। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत करकेली खेरमाता मंदिर के पास हाईवे पर कल हुए सड़क हादसे मे एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार शिवकुमार चौधरी निवासी उमरिया कल अपनी पत्नी नीलू चौधरी एवं माता उर्मिला चौधरी के सांथ मोटर साईकिल पर उचेहरा स्थित मंदिर जा रहा था। इसी दौरान करकेली खेरमाता मंदिर के पास बाईक अनियंत्रित हो जाने से पत्नि रोड पर जा गिरी। तभी सामने से गिट्टी लोड ट्रेलर उसे रौंदता हुआ चला गया। इस हादसे मे मौके पर ही नीलू चौधरी की मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रेलर चालक फ रार हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आकर मृतिका के शव को पीएम हेतु रवाना किया। इस मामले मे अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।