मारपीट पर मामला दर्ज
उमरिया। ग्राम झाला मे दो लोगों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बिन्दा बैगा पिता घुट्टू बैगा 42 वर्ष निवासी ग्राम झाला थाना चंदिया ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने रतिलाल बैगा निवासी ग्राम झाला के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
दो युवकों ने की पिटाई
उमरिया। मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोलर मे एक युवक के साथ दो लोगों ने मिलकर मारपीट कर दी है। इस मामले मे पुलिस ने युवक की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मारपीट राजेश हरबोल पिता प्रेमदास हरबोल 36 साल निवासी ग्राम कोलर थाना मानपुर के साथ हुई है। इस घटना को कृष्ण कुमार हरबोल और अनुज हरबोल दोनो निवासी ग्राम कोलर ने अंजाम दिया है।
महिला के सांथ छेडख़ानी
उमरिया। नौरोजाबाद थाना अंतर्गत एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार महिला के साथ गांव के रास्ते पर यह घटना हुई है। इस मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपित उमेश चौधरी निवासी थाना नौरोजाबाद क्षेत्र के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामूली विवाद पर हाथापाई
उमरिया। ग्राम कछरा टोला मे अपने घर के सामने खड़े एक युवक पर हमला होने की जानकारी सामने आई है। इस बारे में मिली जानकरी के अनुसार रोहित सिंह पिता हीरेश प्रताप सिंह 22 निवासी ग्राम कछराटोला थाना कोतवाली उमरिया के साथ यह घटना हुई है। इस मामले मे पुलिस ने फरियादी युवक की शिकायत पर आरोपित अतुल सिंह पिता अखिलेश्वर प्रताप सिंह निवासी कछराटोला थाना कोतवाली उमरिया के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। बताया गया है कि मामूली बात पर विवाद हुआ था जिसके बाद दोनों के बीच मारपीट हो गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
ट्रेन से टकराकर अज्ञात युवक घायल
उमरिया। जिले के लोढ़ा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से टकरा कर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया हो गया। घायल युवक को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बताया गया है कि सोमवार की सुबह लोढ़ा रेलवे स्टेशन के पास युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि कुछ लोग यह भी बता रहे हैं कि युवक दुर्घटनावश ट्रेन की चपेट में आ गया। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है और वह बेहोश है, जिसकी वजह से कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है। पुलिस युवक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।