उमरिया। उमरिया रेलवे स्टेशन से महज 500 मीटर दूर रेल ट्रैक पर 35 से 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव रविवार की सुबह 11 बजे मिला है। जांच करने मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि मृत युवक किसी ट्रेन से टकरा गया है जिसमे उसकी मौत हुई है। बताया जाता है कि मृत युवक की शिनाख्त फिलहाल नही हो पाई है। मृत युवक की शिनाख्त का प्रयास पुलिस कर रही है। शिनाख्त होने के बाद हादसे के कारणों की जांच की जाएगी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर उसे पीएम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि कुछ लोगो ने युवक के शव को रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ देखा।
सड़क हादसे मे गई वृद्ध की जान
उमरिया। जिले के चंदिया मे हुए एक हादसे मे एक वृद्ध की मौत हो गई है। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना गैस एजेंसी के पास हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम राघवेन्द्र पिता राजेन्द्र मिश्रा 55 निवासी वार्ड क्र.6 चंदिया है। इस घटना की सूचना पुलिस को नागेंद्र उर्फ मोंनू पिता नरेंद्र मिश्रा 38 निवासी वार्ड क्रमांक 6 ने दी थी। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
खलौंध मे डायरिया से महिला की मौत
उमरिया। जिले के जनपद पंचायत मानपुर अंतर्गत ग्राम खलौन्ध मे डायरिया के प्रकोप से ग्रामीण परेशान हैं और हड़कंप की स्थित निर्मित हो गई है। गांव मे दो दर्जन से ज्यादा लोग इस बीमारी का शिकार हो चुके हैं। वहीं पान बाई कोल नामक एक महिला की मौत हो चुकी है। इसके अलावा पांच लोगों की हालत अभी भी ज्यादा खराब है जिन्हें विशेष निगरानी मे रखा गया है। इस बारे मे जानकारी देते हुए डॉ आरके मेहरा ने बताया कि बाहर से आए कुछ मजदूरों को दस्त लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पंहुच चुकी है। डायरिया से ग्रसित बीमार लोगों का उपचार किया जा रहा है। अभी तक डॉक्टरों के सामने कुल 28 रोगी सामने आ चुके हैं। इनमें से पांच ज्याद बीमार हैं जिनकी विशेष निगरानी की जा रही है जबकि बाइस लोगों की हालत मे लगातार सुधार हो रहा है। एक महिला की मौत पहले ही हो चुकी है। डॉक्टरों का कहना है कि प्रदूषित पानी पीने के कारण ग्रामीण बीमार हुए हैं।
महिला से की मारपीट
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरही मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमती आरती पति राजा बैरागी 28 वर्ष निवासी वार्ड क्र्र.14 श्रीवास्तव मोहल्ला थाना चंदिया हाल ग्राम बरही के साथ उसका पति राजा पिता फूल दास बैरागी ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।
मरपीट मामले मे अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नौगर्वां मे एक युवक के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक रवि पिता लालमन तिवारी 25 निवासी ग्राम नौगवां के साथ गांव के ही संतोष तिवारी, धर्मेन्द्र तिवारी, हरिकिशन तिवारी द्वारा किसी बात को लेकर गाली गलौज व मारपीट की गई। सांथ ही आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 324,506, 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
बस की ठोकर से युवक गंभीर
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पचपेढिय़ा मानपुर ताला रोड के पास बस की ठोकर लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक अशोक पिता देवशरम नामदेव 40 वर्ष निवासी ग्राम बड़ेरा कोलगवां जिला सतना किसी काम से कही जा रहा था, तभी अचानक बस क्रमांक एमपी 54 पी 0201 का चालक ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे से युवक को गंभीर चोटे पहुंची है। घायल की शिकायत पर पुलिस ने बस चालक के विरूद्ध धारा 279,337 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।