ट्रेन से गिर कर महिला घायल
उमरिया। नगर के रेलवे स्टेशन पर एक महिला ट्रेन मे चढ़ते समय गिर कर घायल हो गई। महिला का नाम श्रीमती सीता पति जितेन्द्र सोनी 29 निवासी कोतमा बताया गया है जो अपने पति का इलाज करा कर नर्मदा एक्सप्रेस से जा रही थी। जानकारी के मुताबिक उक्त महिला उमरिया रेल्वे स्टेशन पर उतरी थी। जब ट्रेन चलने लगी तो ट्रेन मे चढऩे के दौरान वह फिसल कर नीचे जा गिरी। इस घटना मे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद उसे जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया।
आकाशीय बिजली से युवक की मौत
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम मझौखर मे बज्रपात से कल एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम राममित्र पिता मुन्ने लाल पटेल 40 साल निवासी मझौखर बताया गया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक कल राममित्र अपने खेत मे काम कर रहा था। इसी दौरान तेज गडग़ड़ाहट के सांथ आकाशीय बिजली आ गिरी। इस घटना मे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा, पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी।
युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। पाली जनपद क्षेत्र के ग्राम घुनघुटी मे एक युवक द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम प्रदीप उर्फ वोग्गल पिता रामदास बैगा 30 निवासी छुलनहा टोला घुनघुटी बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि प्रदीप ने कल सूने घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।