ट्रेन से कट कर अज्ञात महिला की मौत
उमरिया। जिले के चंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात चंदिया रेलवे ट्रेक के पास अज्ञात महिला की ट्रेन की ठोकर से मौत हो गई। जिसकी जानकारी रेलकर्मी राधेश्याम पिता स्व.परमहंस पाठक 58 साल ने पुलिस मे दी। जिस पर पुलिस ने घटना स्थल पर पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव अपने कब्जे मे लिया है। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर उक्त महिला की पहचान हेतु प्रयास कर रही है।
सर्पदंश से महिला की मौत
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोडी मे सर्पदंश से एक महिला की मृत्यु हो गई। मृतका का नाम कमला बाई पति रामकुमार सिंह 55 साल निवासी पोडी की बताई जा रही है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मृतका घर मे सो रही थी, तभी अचानक जहरीले सर्प ने पैर पर डस दिया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल मे ही हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव परिजनों को सौप दिया गया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम देवरी मजरा मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक अजय पिता स्व.दयाराम कोल 21 साल निवासी देवरी मजरा के सांथ स्थानीय निवासी लल्ला पिता बाबू कोल द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।