उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अमहा फाटक के पास कल करीब 11 बजे एक युवक की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। रेलकर्मी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव अपने कब्जे मे लिया है। बताया गया है कि बुधवार सुबह अप रेल लाइन पोल क्रमांक 970/10 ऑफ लाइन मे एक युवक का शव देखा गया था। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर उक्त युवक की पहचान हेतु प्रयास कर रही है।
कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला
चंदिया/ झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम अखड़ार मे एक युवक पर कुछ लोगों द्वारा कुल्हाड़ी एवं तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। इस हादसे मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे चंदिया अस्पाताल लाया गया, जहां से गंभीर चोट के चलते कटनी रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि श्रीकांत पिता सुन्नू कोल 25 वर्ष निवासी ग्राम अखडार अपने खेत जा रहा था। तभी रास्ते मे रोक कर बालकिशन कोल, बब्बू कोल, दादूराम कोल, सुखराम कोल सभी निवासी अखडार कुल्हाड़ी और तलवार से हमला कर दिया। इस हादसे मे युवक के गर्दन, सिर व शरीर मे कई जगह चोंटे आ गई। श्रीकांत की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 341, 34 का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।