ट्रेन से कटकर युवती की मौत
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के इंदवार थाना अंतर्गत महरोई विजय सोता रेल्वे लाईन के बगल मे एक लड़की की लाश पाई गई है। मृतिका का नाम शब्बीरून निशा पिता मोम्मद हनीफ 22 साल निवासी ग्राम बैगवां बताया गया है। जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि लड़की की मौत ट्रेन से कट जाने की वजह से हुई है। इस मामले को आत्महत्या की दृष्टि से देखा जा रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस ने पीएम, पंचनामा आदि कार्यवाही के उपरांत शव परिजनों को सौप दिया। इस मामले मे मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद इस मामले पर कोई प्रकाश पड़ सकता है।
घर मे घुस कर युवती से की मारपीट
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंर्तगत ग्राम हथपुरा मे घर मे घुस कर एक युवती के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुमारी शुक्रबति पिता सेमसाय बैगा 21 साल निवासी ग्राम हथपुरा अपने घर मे थी इसी नरेंद्र पिता सदन चौधरी निवासी ग्राम हथपुरा वहां आ गया और युवती के सांथ गाली-गलौज व मारपीट की है। इस घटना मे शुक्रबति गंभीर रूप से घायल हो गई। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नरेंद्र के खिलाफ धारा 452, 294, 323, 506 का अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।