युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंर्तगत ग्राम बड़ागांव मे एक युवक द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम दिनेश सिंह पिता वैशाखू सिंह गोंड़ 30 साल निवासी ग्राम बड़ागांव बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि दिनेश सिंह ने कल सूने घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।
ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत
मानपुर/ रामाभिलाष त्रिपाठी। मानपुर जनपद अंतर्गत इंदवार थाना क्षेत्र के महरोई विजयसोता रेल्वे स्टेशन के नजदीक ट्रैक के बीच मे एक अज्ञात युवक की लाश पाई गई है। इस बारे मे जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि युवक की मौत ट्रेन से कट जाने की वजह से हुई है। इस मामले को आत्महत्या की दृष्टि से देखा जा रहा है। हालांकि अभी युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम कर लिया है। युवक की पहचान के लिए उसके पास पाई गई वस्तुओं को सुरक्षित रखा गया है। घटना के बारे मे जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 23 मई को सुबह 9.30 बजे के आसपास यह हादसा हुआ था। युवक की शिनाख्त की पूरी कोशिश की जा रही है।