ट्रेन से कटकर अज्ञात की मौत
उमरिया। जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत दिवस बांधवाबारा और घुनघुटी स्टेशन के पास अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की ठोकर से मौत हो गई। जिसकी जानकारी रेलकर्मी चंद्रभूषण पिता स्व.इंद्रभवन शुक्ला 53 साल ने पुलिस मे दी। जिस पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव अपने कब्जे मे लिया है। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर उक्त व्यक्ति की पहचान हेतु प्रयास कर रही है।
अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंर्तगत ग्राम मझगवां के समीप अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम शीष नारायण सिंह पिता गोरे सिंह गोड 30 निवासी मरवाटोला बताई गई। घटना के संबंध मे पुलिस ने बताया है कि मृतक युवक अपनी मोटर साईकिल से चांदपुर जा रहा था। जैसे ही वह मेन रोड मझगवां ढाबा के समीप पहुंचा ही था कि पीछे से अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मारते हुये निकल गया। इस हादसे मे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव की शिनाक्त कर पीएम आदि की कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दिया। इस घटना मे पुलिस ने मर्ग अज्ञात वाहन के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।