ट्रेन के इंजन से टकराई इंस्पेक्शन ट्रॉली, दो की मौत

3 लोगों ने कूदकर बचाई जान, घायल ने बताई आंखोंदेखी

सिवनीमध्यप्रदेश के सिवनी में बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां रेलवे ट्रैक का निरीक्षण करने निकले कर्मचारियों की इंस्पेक्शन ट्रॉली सामने से आ रहे ट्रेन के इंजन से टकरा गई। हादसे में रेलवे के एक अधिकारी और एक कर्मचारी की मौत हो गई। वहीं 3 कर्मचारियों ने ट्रॉली से कूदकर जान बचाई।हादसा सोमवार को सिवनी जिले के भोमा के पास हुआ। इंस्पेक्शन ट्रॉली सिवनी से भोमा की ओर जा रही थी। इसमें एक अफसर समेत 5 रेलकर्मी मौजूद थे। ट्रेन का इंजन भोमा से सिवनी की तरफ आ रहा था। तभी इंदावाड़ी के पास भिडंत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए । हादसे में सेक्शन इंजीनियर रामसमुज यादव और कर्मचारी ललन यादव की मौत हो गई, जबकि जीतेंद्र रजक, हरि मारको और राज बहादुर मर्सकोले घायल हो गए। 3 घायलों में एक की स्थिति गंभीर है। तीनों का इलाज चल रहा है।
इंजन आता देख ट्रॉली से कूदा
रेलवे कर्मचारी राज बहादुर मर्सकोले इस हादसे में सुरक्षित बच गए। उन्होंने बताया- मैं अपने चार साथियों के साथ रुटीन निरीक्षण पर निकला था। हम सभी सिवनी से भोमा की तरफ जा रहे थे। मोड़ पर अचानक सामने से इंजन आता दिखाई दिया। इंजन देखकर हम ट्राली से कूदे। मैं रेलवे ट्रैक की गिटि्टयों पर गिरा तभी अचानक ट्रॉली के रगड़ने की आवाज सुनाई दी। देखा तो हादसा हो गया।
50 की स्पीड से आ रहा था इंजन
ट्रॉली में मेरे साथ सेक्शन इंजीनियर रामसमुज यादव (59), लल्लन यादव, हरि मारको और जितेंद्र रजक सवार थे। मेरे सभी काम हो गए थे। रेल की पटरी पर ट्रॉली 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही थी। शाम 4:30 बजे के करीब सिवनी से भोमा की ओर रेल इंजन करीब 40 से 50 प्रति किलोमीटर की गति से आ रहा था। इसी बीच, इंदावाडी मोड़ पर हमें इंजन के आने की भनक नहीं लगी।
इंजीनियर की बेटी की 14 दिन बाद थी शादी
हादसे में जान गंवाने वाले रामसमुज यादव की बेटी का विवाह 13 फरवरी होना था। इंजीनियर रामसमुज का परिवार बेटी के विवाह की तैयारी में जुटा था। उनकी पत्नी प्रोफेसर हैं। वे उत्तर प्रदेश के निवासी बताते जा रहे हैं।
रेलवे ने शुरू की जांच
कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में लल्लू यादव व रामसमुज की मौत हो गई। जितेंद्र रजक गंभीर घायल है। राम बहादुर पूरी तरह सुरक्षित है। हरलाल का भी उपचार किया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मामले की जानकारी लगते ही रेलवे के अफसर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *