ट्रेन की ठोकर से युवक की मौत

बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। तहसील बिरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के समीप कल ट्रेन की ठोकर लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम देवेंद्र पिता मोहन सिंह निवासी धमनी बताया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक देवेंद्र लाइन पार करने के दौरान अचानक ट्रेन आ गई जिसकी चपेट मे आने से युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने पीएम, पंचनामा आदि कार्यवाही के उपरांत शव परिजनों को सौप दिया। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
पेड़ पर युवक ने लगाई फांसी
बिरसिंहपुर पाली। पाली जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शाहपुर मे एक युवक ने महुआ के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक का संतलाल पिता अकलियाबैगा 30 निवासी शाहपुर का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मृतक ने सुबह अज्ञात कारणों के चलते गांव बबलू श्रीवास्तव के खेत मे जाकर महुआ के पेड़ पर फांसी लगा लिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने पीएम आदि कार्रवाई उपरांत मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

गांजे के सांथ पकड़ाये आरोपी
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत नदावन तिराहा के पास बाईक से गांजे की तस्करी कर रहे एक आरोपी को धर-दबोचा है। जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी भूरा उर्फ ज्ञानचंद्र पिता सीताराम पटेल ग्राम नौगवां के कब्जे से साढ़े 950 ग्राम गांजा जप्त कर उनके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

कार की ठोकर से युवक घायल
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमबाब एनएच 43 रोड के पास कार की ठोकर लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक गोलू पिता सेमाली कोल19 निवासी चंदिया किसी काम से उमरिया जा रहा था, तभी अचानक कार चालक ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे से युवक को गंभीर चोटे पहुंची है। घायल की शिकायत पर पुलिस ने कार क्रमांक एमपी 21 सीए 8143 के चालक के विरूद्ध धारा 279,337 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *