ट्रेन की टक्कर से युवक की मौत
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के चंदिया एवं लोढ़ा रेलवे स्टेशन के बीच बीती रात ट्रेन की चपेट मे आकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। बताया गया है कि बुधवार की सुबह ट्रैक के बगल से एक शव पाया गया। जिसकी सूचना पर रेलवे एवं स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच आवश्यक कार्यवाही पूर्ण की। जानकारी के मुताबिक अभी तक मृतक के संबंध मे कोई जानकारी हांसिल नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सड़क हादसे मे घायल युवक की मौत
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मझगवां मे एक्सीडेंट से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम श्यामलाल पिता गेंदलाल बरकडे 35 निवासी ग्राम मझगवां का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों श्यामलाल का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार मेडीकल कालेज जबलपुर पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
हारजीत की बाजी लगाते जुआड़ी गिरफ्तार
उमरिया। जनपद क्षेत्र अंतर्गत शारदा मंदिर के पास सेहरा टोला मे हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे जुआडिय़ों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी कौशल पिता सुदामा प्रसाद गुप्ता 30 व अन्य चार साथी सभी निवासी निवासी वार्ड क्र. 5 पाली के है। जहां जुआड़ी शारदा मंदिर के पास सेहरा टोला पाली मे जुआ खेल रहे थे। जिस पर पुलिस ने दबिश देते हुये सभी को धरदबोचा है। इस दौरान पुलिस ने ताश के पत्तों सहित नगद 720 रुपये जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले पर सभी जुआडिय़ों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत कल एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने दो आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस सफीना बेगम पति नसीम अहमद 50 निवासी इमाम चौक मानपुर के सांथ अमजद खान एवं लाली खान दोनो निवासी भारत टेंट हाउस के सामने मानपुरं द्वारा मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्व किया है।