ट्रेन की चपेट मे आकर युवक की मौत
बांधवभूमि, उमरिया
स्थानीय थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चपहा कालोनी के पास गत दिवस ट्रेन की चपेट मे आकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम गोविंद पिता राजू बर्मन &8 निवासी पुराना पड़ाव उमरिया बताया गया है। जो कि फुलकी आदि बेंच कर अपने परिवार का जीवन-यापन करता था। जानकारी के मुताबिक राजू बर्मन का शव बीती रात कालोनी के पास रेलवे ट्रैक पर पाया गया। घटना सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव को पीएम हेतु जिला अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।
महिला के साथ की मारपीट
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम रक्सा मे एक महिला के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की रेनू पति बाबूलाल साहू &2 निवासी ग्राम रक्सा अपने खेत मे काम कर रही थी तभी पोपुल सिहं गोंड अपनी पत्नी के साथ वहां पहुंच गये और उसके सांथ गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, &2&, 506, &4 का अपराध दर्ज किया है।
युवक के सांथ की मारपीट
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम कुशमहाखुर्द मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक छोटू पिता छोहना बैगा &2 निवासी ग्राम कुशमहाखुर्द के सांथ स्थानीय निवासी थल्लू पिता छोहना बैगा &2 द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, &2&, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
शराब सहित युवक गिरफ्तार
उमरिया। मानपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत पत्तिहाई टोला मानपुर मे अवैध रूप से शराब की विक्रय करते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शेख आलिम पिता शेख इसमाईल 40 निवासी ग्राम आजाद मोहल्ला मानपुर जो कि काफी समय से क्षेत्र मे शराब बेचता है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देते हुये शराब सहित धरदबोचा है। इस दौरान पुलिस ने करीब 50 पाव देशी प्लेन, एक नग मोटर सायकल कुल कीमती && हजार रूपये जब्त की गई है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की है।