बांधवभूमि, मानपुर
जनपद क्षेत्र अंतर्गत थाना इन्दवार मे महरोई रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की ठोकर से एक युवक गंंभीर रूप से घायल हो गया। युवक का नाम ललुआ कोल निवासी ग्राम मुंगवानी बताया गया है। हादसे की जानकारी के बाद पुलिस और 100 डायल मौके पर पहुंची। जहां से घायल को बरही अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम रहठा मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने चार आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस शैल कुमारी पति होल्कर प्रसाद झारिया 36 निवासी ग्राम रहठा के सांथ विनोद झारिया, विजय झारिया, छोटेलाल झारिया एवं फूल सिंह गोंड़ सभी निवासी ग्राम रहठां द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।