ट्रेनो के स्टॉपेज को लेकर डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

ट्रेनो के स्टॉपेज को लेकर डीआरएम को सौंपा ज्ञापन
उमरिया, चंदिया पहुंचे रेलवे के अधिकारी से नागरिकों ने की मुलाकात, बताई समस्या
बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय मे ट्रेनो के स्टापेज तथा अन्य यात्री सुविधाओं को लेकर जिला नागरिक मंच द्वारा डीआरएम बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा गया। मंच के नेताओं ने उमरिया प्रवास पर आये बिलासपुर जोन के डीआरएम आलोक शाय से मुलाकात कर नगर मे रीवा-बिलासपुर और सारनाथ ट्रेन का स्टॉपेज पूर्ववत रखने के सांथ चिरमिरी-कटनी शटल का संचालन शुरू करने की बात कही। सौंपे गये ज्ञापन मे स्टेशन मे कोच डिस्प्ले, शहपुरा रोड पर ओवर ब्रिज, विकटगंज की ओर एफओबी सहित कई मांगों का उल्लेख था। इस अवसर पर जिला नागरिक मंच के पुष्पराज सिंह, व्यापारी संघ अध्यक्ष राकेश प्रताप सिंह, रिज़वान अहमद, विजय राय, वेंकेश्वरपुरी, राजाराम हरवानी, विवेक तिवारी, योगेन्द्र सिंह, राकेश, मिथलेश राय, मनोज सिंह, रवि वर्मा, सोनू गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, अभिषेक खट्टर, विशोक यादव, राकेश भडोरिया, रानू सिंघई, हर्ष सिंह, गिरधर गंगवानी, तारानंद, कृष्णकांत तिवारी, तौसीफ अहमद, अभिषेक बर्मन, इरशाद खान, उमंग अग्रवाल अन्य नागरिक उपस्थित थे।
चंदियावासियों ने भी उठाई मांग
इसी मुद्दे पर चंदिया मे भी डीआरएम को ज्ञापन सौंपा गया। नागरिकों ने उन्हे बताया कि विगत 2 वर्षों से नगर मे ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं होने के कारण क्षेत्र के लोग परेशान हैं। इस संबंध मे कई बार आग्रह किया गया पंरतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अगर इस बार ज्ञापन सौंपने के बाद भी ट्रेने नहीं रोकी गई तो चंदिया रेलवे स्टेशन पर उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपते समय भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल, रामनारायण पयासी, पंकज तिवारी, जीवन लाल अग्रवाल, नंद किशोर पुरोहित, अखिल अग्रवाल, शुभम तिवारी, दिनेश अग्रवाल, वंशरूप शर्मा, पवन गुप्ता, शैलेन्द्र चतुर्वेदी, एजाज खान, केके मिश्रा, प्रदीप अग्रवाल, स्वप्निल चतुर्वेदी, भोलू शर्मा, समर दिग्विजय सिंह, कार्यालय मंत्री हेमंत कुशवाहा, जितेंद्र साहू, राकेश शर्मा, राघव मोनू अग्रवाल, विक्रम सिंह, राजन चतुर्वेदी, मानस मिश्रा, प्रियांशु मिश्रा, सुजल तिवारी, रामनिवास साहू, सत्यम मिश्रा, अजय गुप्ता, प्रकाश कोल आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *