उमरिया। चंदिया मे ट्रेनो के स्टापेज की मांग को लेकर कांग्रेस 13 फरवरी को धरना-प्रदर्शन और चकाजाम करेंगी। ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने कल इस आशय का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष मुकेश तिवारी, राजीव सिंह, शिशुपाल यादव, झल्लू कोल सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे। ज्ञापन मे बताया गया है कि रेलवे द्वारा कोरोना के कारण बंद ट्रेने अब शुरू की जा रही हैं, परंतु उनका स्टापेज चंदिया मे नहीं दिया जा रहा है। हाल ही मे चालू की गई दुर्ग-छपरा तथा नगर मे वर्षो से रूकती चली आ रही इंदौर-बिलासपुर गाड़ी का ठहराव समाप्त कर दिया गया है। कांग्रेस का आरोप है कि केन्द्र सरकार एक साजिश के तहत सामान्य ट्रेनो को स्पेशल बना कर चलवा रही है। इससे रेलवे को किराया बढ़ाने के अलावा मनमाने तौर पर स्टापेज छीनने की छूट मिल गई है। इसके विरोध मे कांग्रेस आगामी 13 तारीख को स्टेशन तिराहा चंदिया के पास प्रदर्शन करेगी। ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने क्षेत्रवासियों से अन्याय के खिलाफ होने जा रहे प्रदर्शन मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।
ट्रेनो के स्टापेज की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन 13 को
Advertisements
Advertisements