ट्रेक्टर पलटने से 1 की मौत 3 घायल
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरवाही खुर्द मे रविवार को अनियंत्रित ट्रेक्टर की ट्रॉली पलटने से उसमे सवार एक युवक की मौत हो गई। इस घटना मे 3 लोगोंं के घायल होने की भी खबर है। जानकारी के मुताबिक ठेकेदार मनोज शर्मा के पोल गाडऩे के कार्य मे लगे मजदूर ट्रेक्टर पर बिजली के पोल लेकर पाली की ओर आ रहे थे तभी ट्रेक्टर की ट्रॉली पलट गई। इस हादसे मे ट्रॉली पर बैठे रामानंद सिंह निवासी ग्राम उजान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि शिवकरण सिंह, मुन्ना सिंह एवं कुश महोबिया नामक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया था। हादसे की सूचना पर पुलिस ने आकर हालात का जायजा लिया। पीएम के बाद मृतक मजदूर का शव परिजनो को सौंप दिया गया है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की है।