ट्रेक्टर पर बैठ कर कलेक्टर ने दिया संदेश

ट्रेक्टर पर बैठ कर कलेक्टर ने दिया संदेश

मतदान के प्रति जागरूक करने निकाली रैली, जगह-जगह हुआ आत्मीय स्वागत

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
विधानसभा चुनाव मे जनता को सशक्त भागीदारी के लिये प्रेरित करने जिला प्रशासन लगातार कोशिशें कर रहा है। इसी तारतम्य मे रविवार को जिले मे विशाल ट्रेक्टर रैली निकाली गई। यह रैली करीब 25 किलोमीटर तक चली। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य, एडीएम शिवगोविंद सिंह मरकाम, सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप प्रभारी इला तिवारी, वन मण्डलाधिकारी मोहित सूद भी ट्रेक्टर पर सवार हुए। जिला मुख्यालय से रवाना हुई ट्रेक्टर रैली नगर के रेलवे चौक, अस्पलात चौराहा, गांधी चौक, लक्ष्मी नारायण मंदिर, रमपुरी, सर्किट हाउस तिराहा, बस स्टैंड, कलेक्ट्रेट कार्यालय होते हुए ग्राम पंचायत भरौला के लिए रवाना हुई। जहां मतदाताओं ने अधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

गाये गये गीत, लगे नारे
नगर भ्रमण के बाद मतदाता जागरूकता रैली ने ग्रामीण अंचल मे प्रवेश किया। ट्रेक्टर पर बैठे अधिकारियों का  काफिला छोटी पाली, लोढा से नगर परिषद चंदिया पहुंचा। इस बीच सभी जगह लोगों मे भारी उत्साह देखा गया। रास्ते भर नागरिकों ने फू ल मालाओं से इस मुहिम मे लगे अधिकारियों का अभिनंदन किया। वहीं मनोज रैदास के मार्गदर्शन मे मतदाता जागरूकता गीत गाये गये तथा नारेबाजी की गई। कार्यक्रम मे उप संचालक कृषि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, एनआरएलएम की टीम, डीपीसी, खनिज अधिकारी, खाद्य अधिकारी, जल संसाधन, लोक निर्माण, ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा विभागों के अमले सहित मास्टर टे्रनर सुशील मिश्रा, संजय पाण्डेय तथा बड़ी संख्या मे अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान
ट्रेक्टर रैली के अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने भरौला मे वरिष्ठ मतदाता इत्तू यादव, प्रताप सिंह, कुंवारे यादव, परबी बाई, मुन्नी बाई, लोरहा मे वरिष्ठ मतदाता तथा पद्मश्री से सम्मानित जोधइया बाई, जयलाल, सुतुलिया, रधिया, परवतिया, छोटी पाली के वरिष्ठ मतदाता मचाली, राजकुमार  वर्मा, फू ल चंद, जरमी बाई यादव, मोहन इत्यादि का शाल एवं श्री फल से सम्मानित किया।

चपहा कालोनी मे जागरूकता अभियान आयोजित
इसी अभियान के तहत जिला मुख्यालय के चपहा कालरी आवासीय कालोनी मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर कालोनीवासियों को 17 नवंबर के दिन होने वाले निर्वाचन मे मतदान करने की अपील की गई। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *