कांग्रेस की किसान बचाओ-देश बचाओ रैली 13 को
उमरिया। कृषि कानूनों तथा किसानों की अन्य समस्याओं के विरोध मे कांग्रेस 13 जनवरी 2021 को जिला मुख्यालय मे बड़ा आंदोलन करने जा रही है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया है कि केंद्र मे बैठी भाजपा सरकार द्वारा देश पर जबरन थोपे गए कृषि कानूनों, किसानों का शोषण, अपमान और अन्याय पूर्ण बर्ताव करने तथा अन्य समस्याओं के विरोध मे आगामी 13 जनवरी को पार्टी द्वारा किसान बचाओ-देश बचाओ ट्रेक्टर रैली का आयोजन किया गया है। श्री गोटिया ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार किसानों के साथ बेहद बुरा बर्ताव कर रही है। सरकार ने अपने उद्योगपति मित्रों को फ ायदा पहुंचाने के मकसद से किसानो पर तीन-तीन काले कानून लाद दिये हैं। ये कानून समर्थन मूल्य पर उपार्जन को खत्म करने, सरकारी मंडियों को बंद करने, धन्ना सेठों को मनमाने तौर पर अनाज की जमाखोरी करने तथा कांटेक्ट फ ार्मिग के जरिये अन्नदाता को लूट की छूट देने के लिये बनाये गये हैं। जिसके विरोध मे किसान करीब डेढ महीने से आंदोलित है, परंतु सरकार उनकी सुनने को तैयार नहीं है। मोदी जी के कृषि कानून केवल किसानो के ही नहीं अढ़तियों, छोटे व्यापारियों और मजदूरों के भविष्य से खिलवाड़ है। किसानो के सांथ हो रहे इस अन्याय के विरोध मे कांग्रेसजन आगामी 13 जनवरी को सामुदायिक भवन से ट्रेक्टर रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचेंगे। जहां धरना-प्रदर्शन उपरांत जिला प्रशासन को महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंप कर कृषि बिलों को वापस लेने की मांग की जायेगी। इस अवसर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव, पूर्व विधायक अजय सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से साथियों सहित उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफ ल बनाने की अपील की है।