ट्रेक्टरों पर कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेसी, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर की कानूनी वापसी की मांग
अन्नदाता को मिटाने पर उतारू भाजपा सरकार
जिला कांग्रेस कमेटी ने दिखाई ताकत, कृषि बिलों के विरोध मे किया प्रदर्शन
उमरिया। केन्द्र द्वारा लागू कृषि कानूनो के विरोध मे कांग्रेस ने कल जिला मुख्यालय मे प्रभावी विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर सामुदायिक भवन से एक ट्रेक्टर रैली निकाली गई, जो गांधी चौक से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां कुछ देर तक धरना-प्रदर्शन करने के बाद महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंप कर कानून वापस लेने के मांग की गई। इस दौरान उत्साह से भरे कांग्रेसियों ने जम कर नारेबाजी की। रैली मे सैकड़ों किसान भी अपने ट्रेक्टरों सांथ शामिल हुए। जिससे कांग्रेसियों का उत्साह भी दोगुना हो गया।
उद्योगपतियों की कठपुतली बने पीएम
जिला कलेक्ट्रेट परिसर मे धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने केन्द्र मे बैठी नरेन्द्र मोदी सरकार को उद्योगपतियों की कठपुतली बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की निष्ठा जनता और किसान से कहीं ज्यादा पूंजीपतियों के प्रति है। यही कारण है कि अरबों रूपये का लाभ देने वाली कीमती सरकारी कम्पनियां धीेरे-धीरे कौडिय़ों के दाम बेंची जा रही हैं। अब भाजपा की नजर किसानो पर है। श्री मोदी ने नोटबंदी और जीएसटी की तरह बिना किसानो से पूंछे देश पर कृषि कानून थोप दिये हैं। ये कानून किसान और खेती को मिटाने के लिये लाये गये हैं। उन्होने भाजपा सरकार से मांग की है कि वह जनता का हित देखते हुए काले कृषि कानून तत्काल रद्द करे। सभा को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, जनपद अध्यक्ष रामकिशोर चतुर्वेदी, ओपी द्विवेदी, अमृतलाल यादव, सुरेश सिंह, सुभाष नारायण सिंह, वासुदेव उंटिया, श्रीमती सावित्री सिंह, मनोज सिंह, विजय कोल, उदयप्रताप सिंह, मुकेश तिवारी ने संबोधित किया। मंच का संचालन शिशुपाल यादव ने किया।
तो खत्म होगी समर्थन मूल्य पर खरीदी
महामहिम राष्टपति के नाम एसडीएम नीरज खरे को सौंपे गये ज्ञापन मे कहा गया है कि कृषि कानून समर्थन मूल्य पर उपार्जन को खत्म करने, सरकारी मंडियों को बंद करने, धन्ना सेठों को मनमाने तौर पर अनाज की जमाखोरी करने तथा कांटेक्ट फ ार्मिग के जरिये लूट की छूट देने के लिये बनाये गये हैं। जिसके विरोध मे किसान करीब डेढ महीने से आंदोलित है परंतु सरकार उनकी सुनने को तैयार नहीं है। कल जब माननीय सुप्रीम कोर्ट ने इस समस्या के निराकरण हेतु केंद्र सरकार को कमेटी गठित करने हेतु निर्देशित किया तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के इशारे पर बड़े ही षड्यंत्रपूर्वक तरीके से उन लोगों को कमेटी में शामिल किया गया जो सरकार के पिछलग्गू हैं और पहले भी कई बार कृषि कानूनो का लिखित और मौखिक समर्थन कर चुके हैं। इससे सरकार की नियत का पता चलता है। यह काला कानून केवल किसानो के ही नहीं अढ़तियोंए छोटे व्यापारियोंए मजदूरों और आम नागरिकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। अत: इसे तत्काल वापस लिया जाय।
रैली मे दूर-दूर से पहुंचे कार्यकर्ता
मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह के नेतृत्व मे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित किसान बचाओ-देश बचाओ रैली मे जिले के कोने-कोने से लोग पहुंचे थे। इस मौके पर पार्टी के महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, सुखराज सिंह, अनिल त्रिपाठी, मुकेश तिवारी, नरेन्द्र सिंह पप्पू, राजाराम राय, ध्रुव सिंह, मुकेश मिश्रा, सत्येन्द्र सिंह, बिहारी सिंह, नीरज सिंह, अमित गुप्ता, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह अब्बू, निरंजन प्रताप सिंह, गौरीशंकर प्रजापति, राजीव सिंह बघेल, शिशुपाल यादव, संतोष सिंह, संदीप यादव, आकाशदीप शुक्ला, चंदन सिंह, मानपुर विस अध्यक्ष राहुल द्विवेदी, राहुलदेव सिंह, उदय प्रताप सिंह, मयंकप्रताप सिंह, हीरेश मिश्रा, ताजेन्द्र सिंह, कांग्रेस की किसान बचाओ-देश बचाओ रैली मे जिला महामंत्री पीएन राव, रघुनाथ सोनी, देवबहादुर सिंह, शिवरतन सेन, श्रीमती शकुंतला धुर्वे, नासिर अंसारी, संतोष अग्रवाल, धनप्रताप सिंह, ऋतुराज सिंह, दिशांक प्रताप सिंह, सतवंत सिंह, ताराचंद राजपूत, खुर्रम शहजादा, हीरेश मिश्रा, ताजेन्द्र सिंह, सोमचंद वर्मा, मोहित सिंह, लालभवानी सिंह, शास्वत सिंघई, विक्रम सिंह, वरूण नामदेव, श्याम किशोर तिवारी, भूपेन्द्र सिंह, अशोक गुप्ता, धनीलाल राठौर, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, राघव सिंह, राधेश्याम कुशवाहा, रूपलाल कुशवाहा, पंकज महोबिया, दीपू सिंह राठौर, आयुष सिंह गहरवार, रंजीत सिंह, लल्ला चौधरी, प्रहलाद यादव, मो. शाहिद, भैयालाल कोल, नानकराम राजपूत, डीएस गौतम, मोहन साहू, कपूरचंद साहू, धीरेन्द्र सिंह बांका, मनोज यादव, संजय अग्रवाल, अशोक मिश्रा, मो. हुसैन लारा, बजरूद्दीन, सुरेश चौधरी, वीरेन्द्र बहादुर सिंह, दिलीप तिवारी नौरोजाबाद, विजय सिंह, खालिक अंसारी, अरविन्द चतुर्वेदी, संजय द्विवेदी, नीलेश त्रिपाठी, पुरुषोत्तम केवट, भोला पटेल, राम प्रकाश पटेल, रमेश टेलर, मुकेश केवट, विक्रम पटेल, पुरुषोत्तम केवट, शिवराम शुक्ला, गोरे चौधरी, बित्तू बैगा, राजेंद्र शुक्ला, रावेन्द्र यादव, मनीष मेहरा, जुगल शुक्ला, दिनेश गुप्ता, ज्ञान प्रकाश पटेल, सुशील पटेल, गोविन्द केवट, सुंदर केवट, गुलाब कोल, महेन्द ्रप्रताप सिंह, तिलकराज सिंह, रामलाल कोल, ललन सिंह, अनिल सिंह, अनिल मिश्रा, प्रीतम पाठक, हेमंद बैगा, शिवप्रसाद यादव, भीमसेन कोल, लोकनाथ सिंह, सुरेन्द्र यादव, एशोराम सिंह, लेखराम सिंह राठौर, राघवेन्द्र सिंह, चंदन सिंह, संजय अग्रवाल, इशरत खान, मुख्तियार खान, वंशरूप शर्मा, संतोष अग्रवाल, रामरतन प्रजापति, सुधीर श्रीवास्तव, सविता यादव, मनीषा यादव, घनश्याम सोनी, बाबू सिंह, झल्लू कोल, आसुतोष त्रिपाठी, सुरेन्द्र भट्ट, दयाराम राय, संजय द्विवेदी, मंजू तोमर, असीरन बी, सज्जो बी, सितारा बी, रमेश कुमार यादव, दिलीप तिवारी, राजाराम बैगा, दुर्गा राय, अनुराग सिंह, आनंद सिंह मार्को, शंकर सिंह भदौरिया, राजेन्द महोबिया, अजीत सिंह, मेघराज सिंह, उदयराज सिंह, राजमणि सिंह सेंगर, कल्लू कोल, प्रहलाद माली, राकेश कोल, कमलेश यादव, संजय यादव, दिनेश यादव, राजा यादव, रामशरण यादव, ऋतिक वर्मन, नरेंद्र यादव, तीरथ यादव, संतराम यादव, राकेश यादव, विजय बैगा, शत्रुघ्न सिंह, विशेषर बर्मन, राजेन्द्र सिंह, सार्जन सिंह, प्रशांत सिंह गोलू, रईस मंसूरी, वाजिद अली, मंटा चौधरी, धीरेन्द्र बर्मन, उदयप्रताप सिंह, गुड्डू मिश्रा, आशीष सिंह, प्रियांशु सिंह सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।