ट्राइबल कल्चर फेस्टिवल के रूप मे मना युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस

सम्मान के लिये आदिवासी समाज ने जताया आभार
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस यूथ कांग्रेस द्वारा ट्राइबल कल्चर फेस्टिवल के रूप मे मनाया गया। इस मौके पर मानपुर विधानसभा अध्यक्ष राहुल द्विवेदी के नेतृत्व मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। उल्लेखनीय है कि इसी दिन विश्व आदिवासी दिवस भी था, इसे देखते हुए युवा कांग्रेस द्वारा विशेष तैयारी की गई थी। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया एवं जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह (अब्बू ) के निर्देश पर युवा कांग्रेस स्थापना दिवस और विश्व आदिवासी दिवस पर नगर के गोवर्दे मे आदिवासी उत्सव एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि ओपी द्विवेदी, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह, जनपद अध्यक्ष रामकिशोर चतुर्वेदी, ब्लाक अध्यक्ष मनोज सिंह, नीलेश गौतम, त्रिवेणीशरण द्विवेदी, खालिक अंसारी, सुंदर केवट, संजू द्विवेदी, रावेंद्र यादव सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे।
बिखरे लोक कला के रंग
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों का स्वागत कर की गई। इस दौरान बांधवगढ़ के बिझहरिया की चंडी माता आदिवासी लोक कला समिति, चतुर्भुज आदि रंग उत्सव समिति खिचकिड़ी और कोलान कला केंद्र गोवर्दे के आदिवासी कलाकारों ने अपनी लोककला का शानदार प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। इसके अलावा भी कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। युवा कांग्रेस के सौंजन्य से अपनी कला का प्रदर्शन का मंच पा कर कलाकार और आदिवासी समाज बेहद प्रसन्न दिखाई दिया। उन्होने इसके लिये अध्यक्ष राहुल द्विवेदी समेत सभी कांग्रेसजनो के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कई लोगों को जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह अब्बू ने युवा कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। कार्यक्रम मे बित्तू बैगा, गोरे चौधरी, रामसजीवन शुक्ला, रामधनी मिश्रा, पुरषोत्तम केवट, गुलाब कोल, गोविंद केवट, ओम प्रकाश केवट, पंकज गौतम, अशोक सिंह पाली, नगर अध्यक्ष हनी सिंह पाली, महासचिव केके पटेल, विक्रम पटेल, शिवम द्विवेदी, ब्लाक अध्यक्ष राजू शुक्ला, विनीत भट्ट, मंडलम अध्यक्ष रिंकू केवट, ब्लाक सचिव गुलाम नवी, अशोक गुप्ता, मंडलम अध्यक्ष राजीव पटेल, प्रवीण यादव, शैलेन्द्र पटेल, सेक्टर अध्यक्ष परमानंद केवट, शुभम शुक्ला, राजीव मिश्रा, नरेंद पटेल, धर्मेंद्र चौधरी सहित भारी तादाद मे कांग्रेसजन, गणमान्य नागरिक तथा आदिवासी समाज उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *