उमरिया। जिले के चंदिया तहसील अंतर्गत ग्राम कौडिय़ा मे मेन बाजार के पास लगा ट्रांसफार्मर खुला हुआ है जिसके कारण यहां खतरा बना हुआ है। यदि किसी दिन कोई व्यक्ति यहां चिपक गया तो उसकी जान भी जा सकती है। स्थानीय लोगों ने कई बार ट्रांसफार्मर को ढकवाने की मांग की लेकिन आज तक मण्डल के कर्मचारियों ने ध्यान नहीं दिया जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणो ने बताया कि मण्डल के अधिकारी ग्रामीणों की किसी भी समस्या का समाधान नहीं करते जिससे उनमें रोष है। बताया गया है कि पिछले दिनो एक गाय ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गई थी जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद भी विभाग के कानो मे जूं तक नहीं रेंगी। ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर से की है। अब देखना है कि इस मामले मे कब तक कार्रवाई होती है।
ट्रांसफार्मर से बना रहता है खतरा
Advertisements
Advertisements