ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर ले लिये 20 हजार रूपये
ग्रामीणो ने कलेक्टर से की शिकायत
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे ट्रांसफार्मर की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। सैकड़ों गावों मे महीनो से ट्रांसफॉर्मर जले पड़े हैं, जिससे लोग परेशान हैं। किसान आये दिन मण्डल कार्यालय का घेराव कर रहे हैं परंतु उनकी समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है। इसी मुद्दे पर मानपुर जनपद के ग्राम कसेरू के ग्रामीणों ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव भेंट कर उन्हे अपनी व्यथा से अवगत कराया। ग्रामीणो का आरोप है कि बिजली विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा उनसे ट्रांसफार्मर बदलवाने के नाम पर 20 हजार रूपये ले लिए हैं, इसके बावजूद तीन महीने से बिगड़ा ट्रांसफॉर्मर आज तक नहीं बदला जा सका है। जिससे उनका सारा काम ठप्प पड़ा हुआ है। कलेक्टर ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणो को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।