उमरिया। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम अमिलिहा के पास हुए सडक हादसे मे टीबीसीएल कम्पनी के स्क्ट्रचर इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम अर्जुन पिता शिवप्रसाद दाहिया 29 निवासी घंसौर जिला सिवनी बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 10 बजे अर्जुन दाहिया बाईक पर उमरिया की ओर आ रहा था तभी अमिलिहा, साईधाम के पास वह एक ट्रक के पीछे से टकरा गया। बताया गया है कि मृतक की बाईक ट्रक मे फंसी रह गई, जो करीब 6 किलोमीटर तक घिसटती रही। इस हादसे मे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को पीएम हेतु रवाना किया। मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।