गोहपारू पुलिस ने देर रात की कार्यवाही, सैकड़ो पेटी अंग्रेजी व देशी शराब बरामद
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले के गोहपारू थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए एक वाहन जप्त किया है। वाहन समेत जप्त शराब की कुल कीमत करीब १७ लाख रूपए से अधिक बताई जा रही है। इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार बीते रात्रि मुखबिर द्वारा गोहपारू थाना पुलिस को सूचना देकर बताया गया कि एक मिनी ट्रक में अवैध रूप से शराब का परिवहन थाना क्षेत्र से होकर किया जाने वाला है । सूचना मिलते ही थाना पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना के सामने नाकाबंदी कर वाहनों की चेङ्क्षकग शुरू की गई। इस दौरान एक मिनी ट्रक क्रमांक एमपी १८ जीए ४३५८ वहां से गुजरने का प्रयास किया । जब वाहन को रोककर चालक मुकेश चौधरी निवासी ग्राम पिपरिया से ट्रक में लोड शराब के बारे में वैध दातावेज के बारे में पूछ ताछ की गई तो उसने दो बिल दिखाए। जिसमे अंग्रेजी शराब की ५१ पेटी तथा देशी शराब के २८ पेटी का बिल था। जबकि वाहन में करीब सवा सौ पेटी से अधिक अंग्रेज शराब की पेटियां लोड थी। जिसमे मानपुर के रास्ते उमरिया जिला में परिवहन किये जाने की बात सामने आई है। इस प्रकार थोड़ा बिल दिखाकर अवैध रूप से सैकड़ो पेटी शराब का परिवहन किया जा रहा था। लेकिन शराब तस्करों के मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया। अब पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि आखिर किस लाइसेंसी शराब दुकान के ठेकेदार द्वारा इस प्रकार अवैध रूप से शराब की तस्करी जिले से बाहर कराई जा रही थी । गोहपरू थाना प्रभारी सुभाष दुबे के साथ उपनिरीक्षक आरपी वर्मा, सहायक उप निरीक्षक विपिन बागरी,जय बलि ङ्क्षसह, दयाराम दुबे, राघवेंद्र ङ्क्षसह, आरक्षक प्रदीप वरकडे, एवं विकास दुबे, की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाष दुबे जांच उपरांत उक्त ठेकेदार के ऊपर भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।