उमरिया। कोतवाली थानांतर्गत शहपुरा रोड के ग्राम धिरमन के पास कल ट्रक अनियंत्रित हो कर पलटने से चालक की मौत हो गई। मृतका का नाम प्रदीप पाल निवासी उमरिया भड़ारी थाना बरेला जिला जबलपुर बताया गया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक सिलेंडर से लदा ट्रक मानपुर जा रहा था। इसी दौरान सुबह करीब 5 बजे शहपुरा रोड के ग्राम धिरमन के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे मे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। पंचनामा, पोस्टमार्टम आदि कार्यवाही के उपरांत मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की विवेचना जारी है।
ट्रक पलटने से चालक की मौत
Advertisements
Advertisements