ट्रक ने मारी टक्कर,  ट्रैक्टर के नीचे दब गई तीन जिंदगी

 एनएच 43 पर बटुरा के पास हुआ दर्दनाक हादसा
शहडोल । शहडोल जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 में शहडोल से अनूपपुर के बीच ग्राम बटुरा के समीप बीती एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बीती रात करीब साढ़े 3 बजे घटित हुआ।  मामले की विवेचना कर रहे अमलाई थाने के एसआई विकास सिंह ने हादसे के संबंध में बताया कि जीवनदास मेहरा पिता रोशन मेहरा उम्र 22 वर्ष, भरोसा पलीहा पिता मंगल दिन पलिहा उम्र 45 वर्ष तथा मुकेश पाव पिता नत्थू पाव उम्र 25 वर्ष निवासी सिंदली गांव से ट्रैक्टर ट्राली में लकड़ी भरकर ओरियंट पेपर मिल्स अमलाई ले जा रहे थे।

एसआई श्री सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 में ग्राम बटुरा के समीप उनका ट्रैक्टर बिगड़ गया। जिसके चलते उन्होंने ट्रैक्टर को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया और ट्राली के नीचे सो गए। उन्होंने बताया कि रात लगभग 3:30 बजे ट्रेलर क्रमांक एमपी 18 H 4718 ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवक ट्रैक्टर ट्राली के नीचे लकड़ी में दब गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों युवकों को  ट्रैक्टर ट्राली के नीचे से निकाला गया। एसआई श्री सिंह ने बताया कि हादसे में ट्रेलर भी क्षतिग्रस्त हुआ है। हादसे के बाद ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया। अमलाई पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *