ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत में तीन की मौत

शहडोल/सोनू खान। जिले के जयसिंहनगर थाना से लगभग 15 किमी. दूर ग्राम कनाड़ी के समीप, जयसिंहनगर-मानपुर रोड पर ट्रक व बोलेरो के बीच एक दर्दनाक हादसा हुआ। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक बोलेरो से टकराकर उसमें जा घुसा। बोलेरो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई। 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में मृत चालक की पहचान त्रिलोचन श्याम जिला सूरजपुर, छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है।इलाज के दौरान घायल शोभितराम कुम्हार उम्र 35 वर्ष सूरजपुर की मौत मेडिकल कॉलेज शहडोल में हुई जबकि बलराम कुम्हार की मौत जैसीनगर में इलाज के दौरान हो गई। स्थिति गंभीर होने की वजह से सभी को इलाज के लिए मेडीकल काॅलेज शहडोल लाया गया था। यह दुर्घटना सुबह करीब 7 बजे के आसपास की  है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। ग्रामीणों ने डायल 100 को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर डायल 100 एवं जयसिंहनगर पुलिस दल पर पहुंचा। एसआई आर पी वर्मा ने बताया कि ट्रक मानपुर से जयसिंहनगर की ओर आ रहा था और बोलेरो छत्तीसगढ़ से मानपुर की ओर जा रही थी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक का सामने का हिस्सा बोलेरो के ऊपर जा चढ़ा और उसके चक्के टूट गए थे। बुलेरो में फंसे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी व ग्रामीणों की मदद ली गई। करीब घंटे भर से ज्यादा समय बाद उन्हें निकालने में सफलता मिल सकी। बचाव कार्य में एसआई आर पी वर्मा, एसआई जितेंद्र सिंह व महेंद्र पाण्डेय, आरक्षक अर्जुन सिंह, डायल 100 के राजेश सिंह तथा स्थानीय लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *