गुवाहाटी । असम के पत्थरखंडी के बैटाखल में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है।ट्रक और ऑटो रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर में 9 लोगों की मौत हुई है। पुलिस और प्रशासन ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है।वहीं घटना की जानकारी देकर राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि ट्रक का ड्राइवर हादसे के बाद फरार हो गया है।असम पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बता दें कि इससे पहले बुधवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य लोग घायल हो गए थे। पुलिस के अनुसार, यह हादसा एक बस और ट्रक के बीच आमने सामने की टक्कर होने के कारण हुआ था, जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य नेताओं ने बाड़मेर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भांडियावास गांव के पास हुई इस दुर्घटना पर खेद जताया था। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिवारों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की और साथ ही घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाने का ऐलान किया।राज्य सरकार ने मृतकों के लिए पांच-पांच लाख रुपए एवं घायलों के लिए एक-एक लाख रुपए की सहायता स्वीकृत की है।
ट्रक और ऑटो रिक्शा की टक्कर में 9 लोगों की मौत
Advertisements
Advertisements