टोनही के शक मे महिला के सांथ अमानवीय मारपीट
उमरिया। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत टोनही होने के शक मे एक महिला के सांथ अमानवीय तरीके से मारपीट का मामला प्रकाश मे आया है। पीडि़त महिला का नाम रोहणी बाई पति नारायण 35 निवासी ग्राम ददरी बताया गया है। जानकारी के अनुसार रोहणी बाई झाडफ़ूक कराने गांव के पण्डा फूलचंद बैगा के पास गई थी। इसी दौरान फूलचंद ने उसकी चिमटे और लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं उसके बाल पकड़ कर जमीन पर बेरहमी से पटक दिया और सिर पर नारियल फोड़ दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। महिला को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर आरोपी पण्डा के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है।