टॉयलेट मे मिला जला हुआ शव
मृतक महिला के बेटे से हो रही पूछतांछ, एडीजी ने दिये तत्काल कार्यवाही के निर्देश
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। नगर मे विगत दिनो हुई महिला की संदिग्ध मौत मामले मे पुलिस ने कार्यवाही तेज कर दी है। इस संबंध मे मृतका के बेटे से सघन पूंछताछ की जा रही है। बताया गया है कि श्रीमती रूपवती पति भैयालाल गुप्ता 65 का शव वार्ड नंबर 6 स्थित उसी के घर के टॉयलेट मे पाया गया था। पुलिस के मुताबिक शव बुरी तरह जला हुआ था। घटना की सूचना महिला के बेटे इंद्रदेव गुप्ता ने थाने मे आकर दी थी। जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके से शव को बरामद कर घर को सील कर दिया गया। फोरेन्सिक टीम द्वारा पीएम आदि कार्यवाही करने के उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया।
मायके मे थी दोनो बहुयेंं
जानकारी के अनुसार रूपवती अपने पुत्र लोकनाथ व डब्लू गुप्ता के सांथ रहती थी। लोकनाथ गुप्ता ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया था, जो बीते माह अपने मायके चली गई थी। वहीं दूसरी बहू भी अपने मायके गई हुई थी। इसी दौरान यह घटना हो गई।
मौके पर पहुंचे एडीजी
मामले को गंभीरता से लेते हुए शहडोल रेंज के एडीजी डीसी सागर भी पाली पहुंचे। इस मौके पर उन्होने घटनास्थल का दौरा किया और महिला की संदिग्ध मौत की सूक्ष्म जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा सिंह, एसडीओपी डॉ. जितेंद्र जाट, टीआई आरके धारिया सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
टॉयलेट मे मिला जला हुआ शव
Advertisements
Advertisements