टैंकर पलटने के बाद सरसों का तेल लूटने पहुंचे लोग, पुलिस ने संभाला मोर्चा
बांधवभूमि, भोपाल। भिंड में रविवार सुबह सरसों तेल से भरा टैंकर पलट गया। घटना जिले के मिहोना में बालाजी मंदिर के पास की है। स्थानीय लोग तेल लूटने जमा हो गए। बंथरी और आसपास के गांव के लोग प्लास्टिक के डिब्बे, केन और बर्तन – बाल्टियां लेकर तेल भरने लगे। इस वजह से नेशनल हाईवे-552 पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड़ा