उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंर्तगत ग्राम खलौध मे टे्रक्टर की चपेट मे आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक का नाम नमईया पिता स्व. दूता कोल 57 वर्ष निवसी ग्राम पोडिया बताई गई। घटना के संबंध मे पुलिस ने बताया है कि मृतक किसी काम से खलौध गया था। इसी दौरान टे्रक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक टे्रक्टर चलाकर उसे ठोकर मार दी। इस हादसे मे अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने पीएम आदि की कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दिया। इस घटना मे पुलिस ने मर्ग कायम कर टे्रक्टर चालक के खिलाफ धारा 304 का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
छत से गिरे युवक की उपचार की दौरान मौत
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कछरवार मे विगत दिवस छत से गिरे युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम प्रभाकर पिता स्व. हेतराम रजक 26 साल निवासी ग्राम कछरवार बताया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रभाकर रात मे अपने घर की छत मे सो रहा था। आधी रात को निस्तार के लिये उठा था, तभी अचानक छत से नीचे गिर गया। हादसे मे युवक के सिर व शरीर मे काफी चोटे आई। परिजनों द्वारा युवक को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।