टूरिस्ट लेकर आये टेक्सी ड्राइवर की संदिग्ध मौत
मानपुर/रामभिलाष त्रिपाठी। जिले के राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ सैलानियों को लेकर आये टेक्सी ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मृतक संजय गुप्ता पिता बलिराम गुप्ता 42 निवासी जबलपुर सोमवार की शाम इनोवा वाहन मे टूरिस्टों को लेकर जबलपुर से बांधवगढ़ होटल नेचर हेरीटेज आया था। सुबह सभी टूरिस्ट जंगल चले गये और करीब 11.30 बजे वे वापस होटल लौटे। 12 बजे टूरिस्ट जब अपना सामान पैक कर पार्किंग मे पहुंचे तो ड्राइवर वहां नहीं था। काफी देर तक तलाश करने के बाद ड्राईवर का शव होटल के समीप झाडिय़ों मे पडा़ मिला। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस चौकी ताला के प्रभारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। सांथ ही घटना की सूचना मृतक के परिवार एवं अपने उच्चाधिकारियों को दी। थोड़ी ही देर मे थाना प्रभारी मानपुर वर्षा पटेल भी मौके पर पहुंची तथा मार्गदर्शन प्रदान किया। पुलिस द्वारा पंचनामा आदि कार्यवाही पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर रवाना किया गया। पुलिस आगे की कार्यवाही मे जुटी हुई है।