बदहाली की कगार पर करकेली-रहठा मार्ग, खुल रहीं धांधली की परतें
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। वर्षो तक मुश्किल का सबब रहे करकेली-रहठा मार्ग बनने से क्षेत्र के नागरिकों ने राहत की सांस ली थी। उन्हे लगा था कि करोड़ों रूपये की सड़क बनने से अब उन्हे आवागमन की परेशानी से निजात मिल जायेगी, परंतु निर्माण के कुछ समय मे ही इस मार्ग की परतें खुलने लगी हैं। कई जगहों पर सड़क धंस गई है और डामर तथा गिट्टी उखड़ कर बाहर आ चुकी है। ऐसा लगता है कि कुछ ही दिनो मे यह रोड अपने पुराने स्वरूप मे आ जायेगी। गौरतलब है कि नेशनल हाईवे-43 से रहठा तक यह सड़क कुछ साल पहले रीवा के किसी ठेकेदार ने बनवाई थी। उस दौरान भी पूरे समय यह मार्ग गुणवत्ताहीन निर्माण और धांधली के चलते चर्चाओं मे रहा, परंतु भ्रष्टाचार व निर्माण करा रहे विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत के चलते जिले मे बैठे वरिष्ठ अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जानकारों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा न तो सड़क का बेस तैयार किया, ना ही निर्धारित मापदण्डों के अनुसार रोलिंग ही कराई। गिट्टी और डामर के उपयोग मे भी जबरदस्त गड़बड़ी की गई। तत्कालीन अधिकारियों की लापरवाही और घोटालों की वजह से यह स्थिति निर्मित हुई है। स्थानीय ग्रामीणो ने जिला प्रशासन से इसके लिये जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
टूट कर बिखरने लगी करोड़ों की सड़क
Advertisements
Advertisements