सीरीज में 1-0 की बढ़त मिली, कुलदीप बने प्लेयर ऑफ द मैच
नई दिल्ली। स्पिनर कुलदीप यादव के शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया ने अंतिम दिन मेजबान टीम बांग्लादेश को दूसरे पारी में 324 रनों पर समेट कर पहला क्रिकेट टेस्ट मैच 188 रनों से जीत लिया। इसी के साथ ही भारतीय टीम ने दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में मेजबान बांग्लादेश टीम को जीत के लिए 513 रन का विशाल लक्ष्य मिला था जिसे हासिल करने में वह नाकाम रही। मैच के 5वें दिन बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 272 रन से आगे खेलना शुरू किया। मेजबान कप्तान शाकिब अल हसन ने 40 रनों से आगे खेलते हुए 84 रन बनाए पर वह शतक पूरा नहीं कर पाये। वहीं अन्य बल्लेबाज भी नाकाम रहे ओर पूरी टीम 113.2 ओवर में 324 रन ही बना पायी। इससे पहले चौथे दिन जाकिर हसन ने 100 जबकि नजमुल हुसैन शांतो ने 67 रन बनाकर टीम की हार टालने का पूरा प्रयास किया पर उनकी मेहनत बेकार गयी। इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर की शानदार साझेदारी से 404 रन बनाए थे। वहीं कुलदीप और मोहम्मह सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश टीम टिक नहीं पायी और 150 रनों पर ही आउट को गयी। इसके बाद भारतीय टीम ने फॉलोऑन ना देते हुए बांग्लादेश टीम को दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए बुलाया। मेजबान टीम ने दूसरी पारी दो विकेट पर 258 रन बनाकर घोषित कर दी। भारत की ओर से शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने शतक लगाये।
इसे मैच में स्पिनर कुलदीप ने करीब दो साल बाद टेस्ट में वापसी करते हुए शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी। कुलदीप ने पहली पारी में 40 रन देकर 5 विकेट लिए। पहली पारी में कुलदीप ने 40 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में सहायता भी की। वहीं दूसरी पारी में कुलदीप को 3 विकेट लिए। इस तरह से कुलदीप ने मैच में कुल 8 विकेट लिए। यह उनका किसी टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। वहीं युवा स्पिनर अक्षर पटेल ने भी मैच में 5 विकेट लिए। अक्षर ने पहली पारी में एक जबकि दूसरी पारी में चार विकेट लिए। मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए कुलदीप को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैम्पयनशिप तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गयी है। इस जीत के साथ ही इस साल टीम को विदेशी धरती पर पहली टेस्ट जीत भी मिली है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची भारतीय टीम
मुम्बई। भारतीय क्रिकेट टीम मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही क्रिकेट टेस्ट मैच में जीत के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है। भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की जीत के साथ ही बढ़त हासिल कर ली है। इस बढ़त के बाद अब टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है। भारतीय टीम ने इस साल कुल 13 टेस्ट मैच खेलने के बाद 7 में जीत दर्ज की पर 4 में उसे हार झेलनी पड़ी। वहीं टीम इंडिया के दो मुकाबले ड्रॉ रहे। भारतीय टीम केइस समय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में 87 अंक हैं। उसकी जीत का प्रतिशत 55.77 है। अंक तलिका में इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले स्थान पर थी। उसने अब तक भारत के बराबर 13 टेस्ट खेलने के बाद 9 में जीत हासिल किया है जबकि केवल 1 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
उसकी जीत का प्रतिशत 76.92 है और वह शीर्ष पर बनी हुई है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अब तक 11 टेस्ट खेलने के बाद 6 में जीत जबकि 5 में हार का सामना किया है। टीम की जीत का फीसदी 54.55 है और वह टेबल पर तीसरे स्थान पर आ गयी है जबकि शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दूसरे और भारतीय टीम चौथे स्थान पर थी।