टीबीसीएल के ओवरलोड वाहनो से टूट रही नगर पालिका की सड़क
नागरिकों का आरोप बिना अनुमति के हो रहा मिट्टी का परिवहन
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। स्थानीय जनपद क्षेत्र मे नेशनल हाइवे सड़क निर्माण कार्य करने वाली टीबीसीएल कम्पनी द्वारा बिना अनुमति के नगर पालिका क्षेत्र की सीसी सड़क के माध्यम से ओवरलोड मिट्टी का परिवहन किया जा रहा है जिससे सड़क की धज्जियां उड़ रही है। वही इसकी वजह से वार्डवासियों का आवागमन भी बंद हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कम्पनी द्वारा अवैध रूप से जंगली क्षेत्र से लगे डोंगरिया टोला मे बड़े पैमाने पर मिट्टी का उत्खनन भी किया जा रहा है। घनी बस्ती से ओवरलोड ट्रक निकलने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है साथ ही धूल और प्रदूषण से लोग स्वासजनित बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। इस मामले मे नगर पालिका सीएमओ आभा त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने नोटिस जारी कर कार्रवाई करने की बात कही है वहीं तहसीलदार अभिषेक पाण्डेय का कहना है कि राजस्व टीम को मौके पर भेज कर जांच कराई जाएगी। गौरतलब है कि उत्खनन के सबंध मे यह बात स्पष्ट नही हो सकी है कि जिस जगह से मशीन लगाकर मिट्टी का उत्खनन किया जा रहा है वह भूमि वन विभाग की है या राजस्व की। बहरहाल इस सम्बंध मे जिम्मेदार अधिकारी आगे क्या कार्रवाई करते है यह आने वाला समय ही बताएगा।