टीबीसीएल की मनमानी से परेशान मुसाफिर
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-43 का निर्माण कार्य लोगों के लिये समस्या का सबब बन गया है। ठेकेदार द्वारा जगह-जगह अधूरे छोड़े गये कार्यो के कारण आवागमन की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। बीती रात घोरचट नदी पुल पर एक बार पुन: स्थिति बिगड़ गई। इस दौरान घंटों रोड जाम रहा, जिससे छोटे-बड़े वाहनो मे यात्रा कर रहे लोग बुरी तरह परेशान हुए। उल्लेखनीय है कि राजमार्ग का कार्य टीबीसीएल कम्पनी द्वारा किया जा रहा है। कम्पनी की कार्यप्रक्रिया का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि करीब 5 साल बीत जाने के बाद भी रोड नहीं बन पाई है। वही निर्माण विभाग एमपीआरडीसी के अधिकारी भी इस मनामानी पर आंख मूंदे बैठे हैं।