टीकाकरण जीवन का सुरक्षा कवच
मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जिलेवासियों से की टीका लगवाने की अपील
उमरिया। विशेषज्ञों द्वारा कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, इससे बचने के लिये दूसरी लहर के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन एवं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील जिला प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जिला वासियों से की है। आपने अपील के माध्यम से कहा है कि टीकाकरण कोरोना संक्रमण से बचाव का सुरक्षा चक्र है। जिन लोगों ने टीकाकरण करा लिया है वे कोरोना संक्रमण के गंभीर परिणाम से सुरक्षित रहे हैं। कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। बचाव के उपाय जारी रखने के साथ ही टीकाकरण अवश्य करायें। टीकाकरण निशुल्क हैं, सभी लोग अफवाहों से बचते हुए सुरक्षा कवच का उपयोग करें।
टीकाकरण जीवन का सुरक्षा कवच
Advertisements
Advertisements