टीकाकरण को लेकर बढ़ी उदासीनता

सरकार, प्रशासन की समझाइश के बावजूद लोग कर रहे लापरवाही
उमरिया। कोरोना महामारी से रोजाना जहां सैकड़ों लोग संक्रमित हो रहे हैं, वहीं इससे आये दिन कई मौतें भी हो रही हैं। दुनिया भर के विशेषज्ञ, सरकारें और जिला प्रशासन इससे बचने के लिए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और अनावश्यक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाने के अलावा जिस चीज पर सबसे ज्यादा जोर दे रहे हैं वह है वैक्सीनेशन। उनका मानना है कि इन सभी उपायों से संक्रमण कम होगा और लोगों की जान बचाई जा सकेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए उमरिया जिले में भी पूरे देश की तरह है टीका उत्सव कार्यक्रम लागू किया गया था। इसमे 4 दिनों तक 16000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित था। उस समय लोगों ने बड़े ही उत्साह से टीके लगवाए जिसके कारण लक्ष्य आसानी से पूरा हो गया। उसके बाद से अचानक टीका लगवाने आ रही भीड़ कम होना शुरू हुई।
इस तरह घटा रुझान
सूत्रों का दावा है कि एक समय जहां जिले में प्रतिदिन लगभग 4000 टीके लगाए जा रहे थे, वह संख्या घट कर इन दिनों 500 से 800 रह गई है। कल जिला मुख्यालय में मात्र 22 टीके लगाए गए। हालांकि अवकाश होने के कारण केवल स्थानीय लोग ही केंद्रों पर आए, फि र भी यह तादाद बिल्कुल भी संतोषप्रद नहीं कही जा सकती। स्वास्थ्य विभाग स्वयं इसे लेकर चिंतित है। उसका मानना है कि वैक्सीनेशन को लेकर लोगों की लापरवाही से यह समस्या और भी गंभीर हो जाएगी।
जिले मे अब तक 52522 टीकाकरण
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 52522 वैक्सीन के डोज़ लगाए जा चुके हैं।जिनमे हेल्थ केयर वर्कर को पहला डोज 2679 दूसरा 1969ए फ्रंटलाइन वर्कर को पहला 2115 दूसरा 1316ए 45 से 49 वर्ष के लोगों को पहला 22121 और दूसरा 4483ए 60 वर्ष से ऊपर वाले 19656 को पहला और 1183 को दूसरा डोज़ लगाया जा चुका है।
कोरोना से एक की मौत
जिले मे कल कोरोना से 1 की मौत हो गई है। इसे मिला कर महामारी से मरने वालों की संख्या अब 42 हो गई है। इसके अलावा रविवार को जिले मे 13 नये मरीज चिन्हित किये गये हैं। इसी दौरान 132 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। एक्टिव केस की संख्या 586 है। नये संक्रमितों मे सबसे ज्यादा 5 उमरिया के हैं। वहीं करकेली मे 3, मानपुर मे 1, चंदिया मे 3 एवं पाली मे 1 पॉजिटिव पाये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कल 375 मरीजों के सेम्पल लिये गये हैं, वहीं 512 जांच रिपोर्ट आनी शेष बताई गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *