टीकाकरण के लिये लोगों को करें प्रेरित
समय सीमा की बैठक मे कलेक्टर ने दिये अधिकारियों को निर्देश
उमरिया। कोरोना टीकाकरण पूर्णत: सुरक्षित है, जो लोगों को संक्रमण से बचाने के साथ ही जीवन को सुरक्षा प्रदान करता है, लोगों को अफवाह से डरने की जरूरत नही है, सभी लोग टीकाकरण केन्द्र मे जाकर शासन की निशुल्क टीकाकरण सुविधा का लाभ उठाये। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की बैठक मे विभिन्न विभागों के मैदानी अमले को अहम भूमिका का निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं, उन्होने कहा है कि फ ड़ मुंशियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षको, उचित मूल्य के दुकानों के विक्रेताओं, स्थानीय चिकित्सक, आशा बहनों को आगे आकर लोगों को प्रेरित करने की जरूरत है। जिले मे टीकाकरण से मृत्यु होने की कोई घटना प्रकाश में नहीं आयी है। कोई भी व्यक्ति यदि इस तरह की घटना की बात करता है तो रिकॉर्ड के साथ रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं।आपने बताया कि अब धात्री महिलायें, शुगर एवं ब्लेड प्रेशर के मरीज भी टीकाकरण करा सकते हैं। आपने शासकीय अमला जो ग्रामीण अंचल मे पदस्थ है टीकाकरण कराने को कहा है जिसकी नियमित मानीटरिग की जायेगी। बैठक मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा, कोविड अधिकारी अनिल सिंह, उप संचालक उद्यानिकी उपस्थित रहे।
अनाथ बच्चों को सरकार देगी संरक्षण
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कोरोना संक्रमण से जिन बच्चों के माता पिता दिवंगत हो गये हैं, बच्चे अनाथ हो गये हैं, उनका संरक्षण सरकार करेगी। बच्चों के रहने खाने, शिक्षा तथा छात्रवृत्ति भी दी जायेगी। उन्होने महिला एवं बाल विकास विभाग को सर्वे कर सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन मे जुटे अधिकारी
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समयावधि की साप्ताहिक बैठक मे सभी विभागों के अधिकारियों को कहा है कि विभागीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में जुटे। आपने अधिकारियों को समय सीमा के पत्रों तथा सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निराकरण के निर्देश दिए हैं।
अपर कलेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण
उमरिया। अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने गत दिवस अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने अस्पताल मे बनाये गये कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण एवं मरीजो को दिए जाने वाली दवाईयों के संबंध मे आवश्यक चर्चा की। उन्होने कहा कि मरीजों को घर जैसा व्यवहार रखें, ताकि वे यहां से जल्द ठीक होकर अपने घरो की रवाना हो सके।
लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों को भेजा गया खुली जेल
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव द्वारा कोरोना की चैन को तोडने के लिए जिले मे 30 मई तक कोरोना लाकडाउन घोषित किया गया है। जिसके तहत बेवजह घरों से नही निकलने के निर्देश दिये है,। जिसके परिक्षेक्ष्य मे गत दिवस गांधी चौक उमरिया में बेवजह सडको पर घूमने वाले एक दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस खुली जेल मे भेजा।
विधायक मानपुर की अनुशंसा पर प्रशासकीय स्वीकृति जारी
उमरिया। विधायक मानपुर की अनुशंसा पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली मे 75 नग आक्सीजन सिलेण्डर के लिए 15 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में 2 इकोग्रीन एंबुलेंस के लिए 17.60 लाख रूपये तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में 2 इकोग्रीन एंबुलेंस के लिए 17.60 लाख रूपये स्वीकृत किया है।