टीकाकरण की आनलाईन बुकिंग एक दिन पहले

टीकाकरण की आनलाईन बुकिंग एक दिन पहले
जिले मे 19, 20 तथा 22 को आयोजित होंगे वैक्सीनेशन के सत्र
उमरिया। जिला टीकाकरण अधिकारी सीपी शाक्य ने बताया कि कोविड टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर आनलाईन बुकिंग टीकाकरण सत्र से एक दिवस पूर्व सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगी। उन्होने बताया कि इस सप्ताह के बुकिंग दिवस 18, 19 एवं 21 मई निर्धारित है जबकि टीकाकरण सत्र 19, 20 तथा 22 को आयोजित होंगे।
इन स्थानो पर होगा वैक्सीनेशन
जिला टीकाकरण अधिकारी सीपी शाक्य ने बताया कि 17 मई को करकेली मे 14, मानुपर मे 11 तथा पाली विकासखण्ड मे 9 जगहों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा। इस दौरान करकेली विकासखण्ड अंतर्गत डीडीआरसी उमरिया मे 100, उमरिया रेस्ट हाउस मे 100, मलेरिया आफिस मे 180, कार्यालय परियोजना प्रशासक मे 110, करकेली पीएचसी मे 20, नौरोजाबाद पीएचसी मे 90, हर्रवाह पीएचसी मे 20, अखडार मे 30, कौडिया मे 20, चांदपुर में 20, सस्तरा मे 20, चंदवार मे 20, छादाकला मे 30, भरौला मे 20 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसी तरह मानपुर विकासखण्ड अंतर्गत सिगुडी मे 40, नौगवां मे 40, छपरौड मे 40, अमरपुर पीएचसी मे 30, खेरवा मे 80, पनपथा मे 30, कछौहा मे 20, इंदवार मे 20, झाल मे 50 तथा पिपरिया मे 30 एवं पाली विकासखण्ड अंतर्गत पाली सीएचसी मे 100, मलियागुडा एमपीईबी मे 80, अमिलिहा मे 30, मालाचुआ मे 30, चंदनिया मे 40, ओढरी मे 30, धौरई मे 30, चौरी मे 30 तथा केल्हारी मे 30 व्यक्तियो का टीकाकरण किया जाएगा।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *